सोलह बोतल शराब सहित एक कारोबारी व एक शराबी चढ़ा पुलिस के हत्थे

संवाद सहयोगी, निर्मली(सुपौल): सूचना के आधार पर निर्मली थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगह पर मंगलवार की शाम छापेमारी करते हुए एक शराबी एवं एक शराब कारोबारी को 16 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए बुधवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया है। वहीं एक शराब कारोबारी अपनी मोटरसाइकिल में 10 बोतल शराब की बोतल छोड़कर पुलिस को देखते ही फरार हो गया। जेल भेजा गया शराबी दरभंगा जिला के लहेरियासराय निवासी उदय राज एवं शराब कारोबारी मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के छजना गांव निवासी अर्जुन चौपाल बताया जा रहा है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग के मझारी चौक पर शराब पीकर बेहोशी की हालत में एक शराबी को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस को देखते ही एक शराब कारोबारी अपनी ग्लैमर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया। मोटरसाइकिल की जांच करने पर मोटरसाइकिल के पीछे बोरा में बंधा 10 बोतल नेपाल राष्ट्र निर्मित देसी शराब की बोतल बरामद की गई। इसी क्रम में निर्मली नगर के वार्ड संख्या 1 के अनुमंडल अस्पताल के निकट से एक शराब कारोबारी को 16 बोतल नेपाल राष्ट्र निर्मित देसी शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया। हिरासत में लिए गए मोटरसाइकिल का नंबर बीआर 32ए सी0 461 है। गिरफ्तार शराब कारोबारी एवं शराबी को बिहार मद्य-निषेध अधिनियम 2016 की सुसंगत धाराओं के तहत थाना कांड दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।

दस बोतल शराब के साथ धराया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार