पुलिस ने चलाया तीन दिवसीय अभियान

किशनगंज। मुख्यालय के निर्देश के आलोक में किशनगंज पुलिस के द्वारा शराब कारोबारियों के खिलाफ तीन दिवसीय समकालीन अभियान चलाया गया। एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर चलाए गए विभिन्न थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान 807 लीटर विदेशी शराब के साथ एक पिकअप वैन, तीन मोबाइल फोन व 9494 रुपये बरामद किए गए। साथ ही किशनगंज, बहादुरगंज और पोठिया थाना क्षेत्र में कई शराब फैक्ट्रियों को ध्वस्त करते हुये 730 किलो जावा गुड़ सहित शराब निर्माण की सामग्रियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

यह जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि समकालीन अभियान के दौरान गलगलिया थाने की पुलिस के द्वारा दो, कुर्लीकोट थाने की पुलिस के द्वारा चार, दिघलबैंक थाने की पुलिस के द्वारा एक, सुखानी थाने की पुलिस के द्वारा एक और बहादुरगंज थाने की पुलिस के द्वारा दो आरोपितों सहित कुल 10 आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया। दो आरोपितों के द्वारा रिकॉल दिखाने पर उसे मुक्त किया गया। जबकि शेष आठ आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
राज्यस्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में शामिल होंगे तीन बाल वैज्ञानिक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार