इलाज के दौरान प्रसूता सहित दो महिलाओं की मौत

जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में मंगलवार की रात एक प्रसूता व बुधवार के दिन में एक अधेड़ महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रसूता की मौत के संबंध में उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर मिलेगी तो मामले की जांच कराइ जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार सोनहन थाना क्षेत्र के भोखरी गांव निवासी शत्रुघन सिंह ने अपनी प्रसव पीड़ित पत्नी रीमा देवी को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां दिन में दो बजे आपरेशन करके प्रसव कराया गया। जिसमें नवजात शिशु ने जन्म लिया। इसके बाद प्रसूता वार्ड में महिला को भर्ती कर उसका समुचित इलाज शुरू किया गया। अचानक रात में लगभग नौ बजे उसकी तबीयत खराब होने पर तत्काल इलाज शुरू की गई। लेकिन कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। इसके बाद स्वजन सुरक्षित बच्चे व शव को साथ लेकर अपने गांव चले गए। वहीं दूसरी तरफ चैनपुर के सिरबिट गांव निवासी परमानंद पांडेय की लगभग 55 वर्षीय पत्नी कवलवास देवी को बीपी लो होने पर बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने आक्सीजन लगा कर इलाज शुरू किया । लगभग दो घंटे बाद उनकी मौत हो गई। परमानंद पांडेय ने बताया कि उनकी पत्नी 2014 से ही बीमार चल रही है जिनका विभिन्न स्थलों पर इलाज कराया गया। बुधवार की सुबह अचानक बीपी लो होने पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चिकित्सक ने हालत गंभीर होने की जानकारी दी थी। कुछ तबीयत सामान्य होने के बाद इलाज के लिए बाहर ले जाने की तैयारी चल रही थी कि उनकी मौत हो गई।

बस व पिकअप की सीधी टक्कर में युवक की मौत, दूसरा घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार