सीसी कैमरे के फुटेज से बदमाशों की पहचान, खरीदार बन सिवान पहुंची पुलिस

पश्चिम चंपारण। योगापट्टी थाना क्षेत्र के सहादतपुर निवासी अवधेश प्रसाद की बोलेरो बेतिया के संत तेरेसा स्कूल के समीप से बीते 10 जनवरी की रात में चोरी हुई थी। बोलेरो चोरों को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए चुनौती थी। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। घटनास्थल से सीसी कैमरे फुटेज में दो बदमाशों की पहचान हुई थी। पुलिस ने पहले दोनों बदमाश सिरिसिया ओपी क्षेत्र के सिरिसिया गांव निवासी रामशीष कुमार, सिरसिया विश्वास गांव के रामबाबू कुमार हिरासत में लिया। कड़ाई के साथ पूछताछ हुई तो दोनों ने बोलेरो चोरी की बात स्वीकार की और सिवान में बोलेरो 60 हजार रुपये में बेचने की भी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस के लिए बोलेरो बरामदगी चुनौती थी। हालांकि कालीबाग ओपी के पुअनि सत्येंद्र सिंह व नगर थाना के पुअनि अनिरुद्ध पंडित ने ऐसी जाल बिछाई की बोलेरो का खरीदार खुद आकर फंस गया और सिवान से न सिर्फ उसकी गिरफ्तारी हुई। बल्कि बोलेरो भी बरामद कर लिया गया। एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से ही फोन कराकर बोलेरो के खरीदार सिवान निवासी मनोज को बुलाया गया। वह चोरी की स्कॉर्पियो सस्ते दाम में खरीदने की लालच में आया और पुलिस ने दबोच लिया।

पुराने बुकिग कार्यालय में फिर संचालित हुआ टिकट काउंटर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार