एएनएम स्कूल को इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मिली मान्यता

संस., लखीसराय : इंडियन नर्सिंग काउंसिल से स्थानीय एएनएम ट्रेनिग स्कूल को मान्यता मिल गई है। एएनएम ट्रेनिग स्कूल के प्राचार्य जोयल पैट्रिक लाल ने बताया कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल की दो सदस्यीय टीम ने 19 एवं 20 दिसंबर को स्थानीय एएनएम ट्रेनिग स्कूल एवं सदर अस्पताल में एएनएम को मिल रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया था। टीम में इंडियन नर्सिंग काउंसिल के इंस्पेक्टर केडी पटेल एवं जीजी गोहिल शामिल थे। टीम ने एएनएम ट्रेनिग स्कूल के वर्ग कक्ष, हॉस्टल, पुस्तकालय आदि एवं प्रशिक्षु एएनएम को मिलने वाले थ्योरी तथा प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान सारी व्यवस्था से संतुष्ट होने के बाद टीम ने स्थानीय एएनएम ट्रेनिग स्कूल को मान्यता देने की इंडियन नर्सिंग काउंसिल से अनुशंसा की। इसके बाद इंडियन नर्सिंग काउंसिल के फाइल नंबर 5106, दिनांक सात जनवरी 19 द्वारा लखीसराय एएनएम ट्रेनिग स्कूल एंड हॉस्टल को मान्यता दी गई। उन्होंने बताया कि एएनएम ट्रेनिग स्कूल को व्यवस्थित करने में सिविल सर्जन डॉ. सुरेश शरण, डीपीएम मु. खालिद हुसैन एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार सिंह का भरपूर सहयोग रहा।

धान अधिप्राप्ति व फसल सहायता योजना में घपला, जांच की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार