एसडीओ ने हासिल की लाभुकों की समस्याओं की जानकारी

जहानाबाद। प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में बुधवार को आपूर्ति से संबंधित लाभुकों की समस्या को जानने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एसडीएम निवेदिता कुमारी ने की।उन्होंने बताया कि पॉस मशीन से वितरण किया जा रहा है जिसमें पीडीएस विक्रेताओं द्वारा कई परेशानी बताई गई थी। लाभुकों को हो रही समस्या को समझने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है ताकि उनकी समस्या से जिला प्रशासन अवगत हो सके और समस्याओं का निपटारा किया जा सके ।इस दौरान एसडीएम ने बताया कि लगभग दो सौ से अधिक राशन कार्ड में नाम जोड़ने के साथ ही वितरण में हो रही समस्या से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं। वही ईकेवाईसी के लिए 189 आधार नंबर प्राप्त किए गए जिसे मौके पर सत्यापन कराकर लाभुकों को पॉस मशीन से जोड़ दिया गया।इन लाभुकों को राशन समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। कुछ जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं पर समय पर वितरण नहीं किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई । उसकी जांच कराई जाएगी। जांचोपरांत अगर पीडीएस विक्रेता दोषी पाए गए तो उन पर कार्रवाई भी होगी। कंसुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व विक्रेता राजदेव प्रसाद के विरूद्ध दो लाभार्थी ने राशन नहीं देने की शिकायत की । इसपर एसडीओ ने जांच करने का निर्देश प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान अगर मामला सही मिला तो संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर डीएसओ अमलेंदु कुमार ,जिला प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद एमओ मनोज कुमार के अलावा कई पीडीएस विक्रेता उपस्थित थे।

दवा दुकानदारों की हड़ताल का दिखा व्यापक असर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार