आपदा से जो होती है क्षति उसमें की जा सकती है कमी

अरवल। समाहरणालय के सभागार में बुधवार को भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी,पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन तथा उपविकास आयुक्त राजेश कुमार ने इस समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया । जिलाधिकारी ने कहा कि प्राकृतिक सभी आपदा तो समय पर आते ही रहेंगे पर हमे इसके बचाव के लिए जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। आपदा से जो क्षति होती है उसमें कमी की जा सकती है। इसके लिए 21 से 28 जनवरी तक जन जागरूकता साप्ताह का आयोजन किया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार भूकंप का संवेदनशील क्षेत्र है। यहां के लोगों को अक्सर यह त्रास्दी झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम का संचालन कर लोगों को इससे बचाव की जानकारी दी जाती है। इसका सकारात्मक प्रतिफल भी मिलता है। उन्होंने कहा कि इसके बचाव के लिए अक्सर कार्यक्रम होता रहता है। इसलिए जिले से लेकर गांव स्तर तक अपने बचाव के लिए लोगों में जागरूकता करना है। जिला स्तरीय सभी सरकारी कार्यालयों में तिथि निर्धारित कर मॉक ड्रील के तहत भूकंप से बचने के लिए सभी को जागरूक कर देना है।

औरंगाबाद रेल लाइन के लिए दिया जाएगा धरना यह भी पढ़ें
जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी सरकारी भवन बनाना हो, उसका भूकंप रोधी के साथ प्राक्कलन तैयार कर बनाना है। जिले के सभी लोगों को भी सुझाव देना है कि आपलोग भी अपना मकान भूकंप रोधी बनाएं। सभी विद्यालयों में शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भूकंप से बचने के लिए प्रशिक्षण दे देना है तथा जागरूकता के लिए पेंटिग, खेलकूद आदि प्रतियोगिता का आयोजन कर देना है। साईकिल रेस, प्रभात फेरी एवं होर्डिंग फ्लैक्स के माध्यम से लोगों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर देना है कि भूकंप से सुरक्षा के लिए हम क्या कर सकते हैं। भूकंप के समय हम कैसे बच सकते हैं। जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर प्रशिक्षक द्वारा सभी लोगों को प्रशिक्षण देना चाहिए। नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा सभी क्लब में अनेक प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए। एसपी द्वारा दो प्रशिक्षित पदाधिकारियों से प्रशिक्षण दिलाने का आश्वासन दिया गया एवं अनेक प्रकार के सुझाव भी दिए गए। इस समारोह में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ कुछ जय प्रकाश आंदोलन के सेनानी भी उपस्थित थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार