मांगों को ले वार्ड सचिवों ने दिया धरना

जहानाबाद। प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन सूत्री मांगों को लेकर पंचायत वार्ड सचिव संघ के तत्वावधान में धरना का आयोजन किया गया। महताब आलम की अध्यक्षता में आयेाजित धरना में विधायक कुमार कृष्णमोहन उर्फ सुदय यादव ने भी शिरकत की। इस मौके पर विधायक ने कहा कि सरकार के सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में पंचायत वार्ड सचिव का महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्यमंत्री बार-बार इस योजना की चर्चा करते हुए विकास की दुहाई देते हैं लेकिन वायदे के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है। विधायक ने कहा कि वार्ड सचिव के साथ सरकार न्याय नहीं कर रही है। हमलोग इन लोगों के इस आंदोलन के साथ हैं। मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष नंदु विश्वकर्मा ने कहा कि वार्ड सचिव को प्रशिक्षित कर स्थायी किया जाए, सम्मानजनक मानदेय दिया जाए तथा सरकारी कर्मी का दर्जा मिले ।इन्हीं मांगों को लेकर हमलोग आंदोलन कर रहे हैं। मौके पर संघ के महामंत्री अमित कुमार, विजय योगी स्वामी, उदित कुमार, विजय शंकर प्रसाद, पूर्व जिला पार्षद गोपाल शर्मा समेत बड़ी संख्या में वार्ड सचिव संघ के लोग मौजूद थे।

दवा दुकानदारों की हड़ताल का दिखा व्यापक असर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार