कड़ी सुरक्षा के बीच 26 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा



संसू.,अररिया: जिला अंतर्गत 26 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को मौलवी, फोकनिया परीक्षा के दूसरे दिन कुल 26 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का आयोजन किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों पालियों में आयोजित इस परीक्षा में कुल आवंटित 21 ह•ार 134 परीक्षार्थी में 19 ह•ार 774 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 1380 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।परीक्षा समाप्त होने के बाद डीईओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है। और किसी भी केंद्र से कदाचार की कोई सूचना नही है। इससे पहले कड़ी ठंड में दोनों पालियों में आयोजित परीक्षा में सुरक्षा के ²ष्टिकोण से सभी केंद्रों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। अभ्यर्थियों को केवल प्रवेश पत्र ले कर ही केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गई साथ ही परीक्षा केंद्रों के आस पास धारा 144 लगाई गई थी। उडनदस्ता बल, स्टेटिक दंडाधिकारी, महिला पुलिस बल को भी प्रतिनियुक्त किया गया था। गौरतलब है कि आगामी 31 जनवरी तक दोनों पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है और जिला स्तर पर देखरेख के लिए नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना भी की गई है।
आजाद हिद फौज की स्थापना कर नेताजी ने अंग्रेजों के दांत किए थे खट्टे यह भी पढ़ें
--------------------
किन केंद्रों पर कितने अभ्यर्थी हुए शामिल- आयोजित परीक्षा के प्रथम पाली में मदरसा इस्लामिया में आवंटित 299 परीक्षार्थी में 282 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए वही 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। महिला कॉलेज अररिया में 407 आवंटित परीक्षार्थी में 396 उपस्थित और 11 अनुपस्थित। आदर्श मिडिल स्कूल में 227 आवंटित में 224 उपस्थित और तीन अनुपस्थित। एमएलडीपीके डिग्री कॉले•ा में 416 आवंटित में 404 उपस्थित और 12 अनुपस्थित। एमएलडीपीके इंटर कॉलेज 482 आवंटित में 467 उपस्थित और 15 अनुपस्थित। गवर्मेन्ट प्लस टू मिडिल स्कूल में 228 आवंटित में 219 उपस्थित और 9 अनुपस्थित। एमजीएस हाई स्कूल 775 आवंटित में 761 उपस्थित और 14 अनुपस्थित। आदर्श मिडिल स्कूल 529 आवंटित में 515 उपस्थित और पांच अनुपस्थित। अपग्रेड मिडिल स्कूल अररिया में 336 आवंटित में 333 उपस्थित और तीन अनुपस्थित। कन्या मिडिल स्कूल खैरया बस्ती में आवंटित 246 में 219 उपस्थित और 27 अनुपस्थित। अररिया कॉलेज अररिया में 491 आवंटित परीक्षार्थी में 422 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 69 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। इसी तरह कुल 26 परीक्षा केंद्रों पर कुल 19 ह•ार 774 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जब्कि 1360 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार