मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के केवटी प्रखंड के असराहा पंचायत आने के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए तैयारी तेज कर दी गई है। मुख्यमंत्री के 23 फरवरी को संभावित कार्यक्रम को लेकर गुरूवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने असराहा पहुंचकर सभास्थल के साथ हैलीपेड स्थल का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री असराहा गांव में बनने वाले प्लस टू आवासीय विद्यालय निर्माण कार्य सहित कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। आवासीय विद्यालय में 260 बेड का बालक एवं बालिका के आवासन हेतु छात्रावास का निर्माण एवं नौंवी से 12 वीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था होगी। भवन निर्माण कार्य अल्पसंख्यक विभाग की ओर से कराया जाएगा। इस दौरान डीएम ने इलाके के जनप्रतिनिधियों एवं लोगों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर चर्चा की और इसे सफल बनाने को कहा। मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी, डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, भूमि सुधार उप समाहर्ता सह केवटी के वरीय प्रभारी पदाधिकारी पुष्पेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, सदर एसडीओ राकेश गुप्ता, बीडीओ महेश चंद्र, सीओ सह प्रभारी एमओ अजीत कुमार झा, जिपस शमीउल्लाह खां शमीम, उपप्रमुख प्रतिनिधि ज्याउल होदा छोटू, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अहमद रेजा बब्लू, युवा जदयू अध्यक्ष मो. शाहिल अब्बासी, मुखिया प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, पूर्व मुखिया अब्दुल मालिक, मास्टर प्रशिक्षक निर्वाचन प्रशांत कुमार झा, एकरामुल हक, पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि के अलावा विभिन्न तकनीकी प्रकोष्ठ के अभियंता मौजूद थे।

वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के विकल्पों में से सही का चयन करना ही कला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार