ट्रैक्टर पलटने से किशोर की हो गई मौत

जहानाबाद। शकूराबाद थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में गुरुवार को अचानक उस समय कोहराम मच गया जब उस गांव के एक किशोर की ट्रैक्टर पलट जाने के कारण मौत हो गई। शाम के पहले तक उस गांव की स्थिति बिल्कुल सामान्य थी। जैसे ही वहां के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली अचानक वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। जो लोग घटना स्थल के आसपास थे वे लोग तो दो जख्मी किशोरों को लेकर इलाज के लिए शकुराबाद चले गए। लेकिन जो लोग गांव में थे वे लोग भी वहां के लिए प्रस्थान कर गए। घर में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ भी वहां लग गई। मृतक सत्येंद्र यादव का पुत्र धीरज कुमार 16 वर्ष बताया जाता है। इधर जख्मी मुन्ना कुमार को भी प्राथमिक उपचार किए जाने के उपरांत रेफर कर दिया गया। निजी क्लिनिक में उसका इलाज किया जा रहा है। हालांकि संवाद प्रेषण तक इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि अब तक इस संदर्भ में किसी की ओर से लिखित शिकायती पत्र नहीं दी गई है। पुलिस का यह भी कहना है कि जहानाबाद सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए जाते ही उसके परिजन शव लेकर चले गए। उनलोगों द्वारा किसी प्रकार की शिकायती पत्र नहीं दी गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक ट्रैक्टर बलदइया नदी की ओर जा रहा था। धीरज तथा मुन्ना उस ट्रैक्टर पर सवार हो गया। जैसे ही ट्रैक्टर सूर्यमंदिर के समीप पहुंचा कि चालक ने संतुलन खो दिया। परिणामस्वरूप ट्रैक्टर पलट गया। आसपास के लोग धीरज तथा मुन्ना को लेकर रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद पहुंचे जहां से दोनो को जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां धीरज की तो मौत हो गई जबकि मुन्ना के परिजन इलाज के लिए उसे निजी क्लिनिक में लेकर चले गए। थानाध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने बताया कि न तो शव का पोस्टमार्टम कराया और नहीं इस संदर्भ में प्राथमिकी ही दर्ज कराई गई है।

एक एकड़ से कम रकबा वाले तालाबों का जीर्णोद्धार के लिए बनाएं सूची यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार