जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में चली गोली, तीन गिरफ्तार

संवाद सूत्र, लौकहा बाजार(सुपौल): सदर थाना अंतर्गत लौकहा ओपी क्षेत्र में गुरुवार की शाम जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार लौकहा पंचायत के कंचनपुर कजहा खाप टोला वार्ड नंबर 14 में गुरुवार की शाम जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई वहीं एक पक्ष द्वारा गोली भी चलाई गई। जिसमें एक पक्ष के श्यामसुंदर यादव के बाएं पैर में गोली लगी। जिसको लौकहा पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज किया। लौकहा पीएचसी प्रभारी डॉ. विजय कुमार ने बताया कि गोली निकाल दिया गया और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया। इस घटना के बाबत लौकहा ओपी के प्रभारी अध्यक्ष बाल्मीकि यादव ने बताया कि श्यामसुंदर यादव और महादेव यादव में पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है। कई बार ग्रामीण स्तर पर भी पंचायत बुलाई गई थी, लेकिन विवाद ़खत्म नहीं हुआ। पूर्व से ही दोनों पक्षों के ऊपर 107 का मुकदमा भी दायर किया जा चुका है। दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है जिसको न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार