राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए गौरी का हुआ चयन

सहरसा। 26 जनवरी से दो फरवरी तक आंध्रप्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बिहार की ओर से सत्तरकटैया की गौरी कुमारी प्रतिनिधित्व करेगी। पोस्टल विभाग में कार्यरत धर्मेद्र कुमार यादव और आंगनबाड़ी सहायिका पिकी कुमारी की पुत्री इससे पूर्व वर्ष 2019 में उड़ीसा में आयोजित नेशनल सब जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है। गौरी के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन का श्रेय प्रशिक्षक धर्मेन्द्र सिंह नयन जो मध्य विद्यालय सत्तरकटैया में शारीरिक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं उनको जाता है। इनके द्वारा तीन वर्ष पहले सेवन सिस्टर क्लब का निर्माण किया गया जहां बच्चों को बॉलीवाल की निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। जिला बॉलीवाल संघ के सचिव रोशन सिंह धौनी ने बताया कि गौरी के चयन से पूर्व भी पांच छात्राएं नयन के प्रयास से सफलता हासिल कर चुकी है। गौरी के चयन पर बॉलीवाल संघ के संरक्षक डा. रजनीश रंजन, अध्यक्ष मनीषा रंजन, उपाध्यक्ष रंजन यादव, डा. विजयशंकर, समीर पाठक, चंद्रशेखर अधिकारी, उमर हयात गुड्डू, विजय गुप्ता, मंशुमाला सिंह, प्रमोद कुमार झा, प्रशांत कुमार, अमन कुमार सिंह, राणा रंजन सिंह, त्रिदीव, अंशु कुमार मिश्रा, रुपेश कामत, विप्लव रंजन आदि ने खुशी जाहिर की है।

सीएए के खिलाफ सड़क पर अदा की गई जुमे की नमाज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार