संकुल स्तरीय विज्ञान मेला में शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रदर्शन

पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र के सीआरसी नागर कन्या मध्य विद्यालय में गुरुवार को संकुल स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता संकुल समन्वयक निशिकात ने किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीआरपी विनोद यादव और पूर्व संकुल समन्वयक प्रकाश किरण थे। यहां शिक्षण अधिगम सामग्री बनाकर उसका प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में मध्य विद्यालय भवन देवी, आदर्श मध्य विद्यालय माधवनगर और नागर कन्या मध्य विद्यालय भवानीपुर के छात्रों और शिक्षकों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर बीआरपी विनोद यादव ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में विज्ञान के क्षेत्र में और जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलता है साथ ही साथ बच्चों के अंदर विज्ञान के प्रति जो लगाव है वो भी दिखता है। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों ने जो शिक्षण अधिगम सामग्री बनाकर दिखाया है वह काबिले तारीफ है और आगे भी छात्रों को इसके लिए हमेशा प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रखंड कोषाध्यक्ष आदित्य कुमार भारती, मुकेश कुमार भारती, आरती कुमारी, मुकेश कुमार, रतीश रमण, गिरीश कुमार, श्रवण कुमार, रूबी कुमारी, अमृता कुमारी, शिरोमणि कुमारी आदि मौजूद थे।
कोचिंग कैंप को ब्रह्मोस क्लब ने 2 विकेट से हराया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार