कृषि मंत्री ने किया नवनिर्मित पंचायत समिति भवन का उद्घाटन

बेगूसराय : गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में नवनिर्मित पंचायत समिति भवन का कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने उद्घाटन किया। उक्त भवन नौ लाख 97 हजार रुपये की लागत से बना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आम लोगों की खुशहाली के लिए जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति एवं दहेज प्रथा पर लोगों के बीच जागरुकता लाई जा रही है।

इस दौरान पासोपुर निवासी किसान रिक्कु कुमार, दहिया निवासी किसान शैलेश कुमार सहित दर्जनों किसानों ने नीलगाय से हो रही फसल की तबाही बचाने के लिए तत्काल व्यवस्था की मांग कृषि मंत्री से की। मौके पर एसडीओ डॉ. निशांत कुमार, डीएसपी आशीष आनंद, डीसीएलआर अनिल कुमार आर्य, बीडीओ अजय कुमार, सीओ कुमार नलिनीकांत, प्रशिक्षु सीओ विवेक कुमार, थाना प्रभारी दीपक कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह एवं जयराम दास, उपाध्यक्ष बलराम सिंह, मंडल अध्यक्ष मुकेश राय, अमलेश कुमार चुन्नु, सकलदेव राउत, भाजयुमो अध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, संतोष चौरसिया, मुखिया सुजीत कुमार, सुरेश कुमार, देवानंद पासवान, भाजपा के बुजुर्ग नेता उमेश राय महंत, संजय राय, रुपेश कुमार, ललन यादव, अविनाश कुमार डब्लू, निरंजन कुमार रंजन आदि मौजूद थे।
लोजपा नेता हुलास पांडेय ने दिनकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार