मधुबन में महाधिवेशन को लेकर विचार-विमर्श

पूर्णिया। अखिल भारतीय संतमत सत्संग के वार्षिक महाधिवेशन को लेकर मधुबन पंचायत की झालीघाट गाव स्थित महर्षि मेंहीं मंदिर परिसर में गुरुवार को श्रद्धालुओं की बैठक हुई।

इसमें 2021 के लिए अखिल भारतीय संतमत सत्संग के महाधिवेशन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय महासभा को प्रार्थना पत्र देने पर विचार हुआ। श्रद्धालुओं ने जानकारी दी कि 1973 में झालीघाट गाव में अखिल भारतीय संतमत सत्संग का महाधिवेशन कराया गया था। एक बार पुन: यहा महाधिवेशन कराने को इच्छुक श्रद्धालुओं ने कमर कसनी शुरू कर दी है। बताया गया कि महाधिवेशन के आयोजन को लेकर क्षेत्रीय श्रद्धालु व ग्रामीण आवेदन महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पा घाट को देंगे। बैठक में ब्रह्मदेव प्रसाद यादव, रामप्रकाश यादव, जनार्दन प्रसाद यादव, गजेंद्र यादव, श्याम प्रसाद यादव, दीप नारायण यादव, विंदी यादव, राजेंद्र यादव, हरिकिशोर यादव, बहादुर यादव, गणेश प्रसाद यादव, परमानंद यादव, सुरेश यादव, मनोज कुमार यादव, लाट साहब, लड्डू कुमार, विष्णु बाबा, श्याम यादव, भूपेंद्र यादव, राकेश कुमार, मुकेश कुमार यादव, अजय कुमार, जनार्दन प्रसाद यादव, नागेश्वर यादव, रंजीत कुमार, अभिषेक आनंद, देवाशीष देव, आशिष कुमार देव, मिथुन कुमार, हेमकात जोशी सीताराम यादव, कुलानंद यादव आदि उपस्थित थे।
संकुल स्तरीय विज्ञान मेला में शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार