सादे कागज पर हस्ताक्षर करा नवविवाहिता को तलाक की दी धमकी

दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों द्वारा नवविवाहिता को घर से निकाल देने और सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर करा कर तलाक की धमकी देने का मामला सामने आया है। तलाक की धमकी से घबराकर पीड़िता न्याय की गुहार लगाने शुक्रवार को एसपी कुमार आशीष के पास जा पहुंची। एसपी के निर्देश के बाद महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।व

टाउन थाना क्षेत्र के ओदरा निवासी पीड़िता इश्ते आरा ने बताया कि वर्ष 2018 में उसकी शादी पोठिया थाना क्षेत्र के छमठिया तैयबपुर निवासी मुनाजिर आलम पिता अयुब आलम के साथ हुई थी। शादी के वक्त मायके वालों ने उसके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए यथासंभव दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के एक माह बाद ही पति और ससुराल वाले पांच लाख रुपये दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। मायके की आर्थिक स्थिति से भलीभांति परिचित इश्ते आरा ने जब दहेज मांग कर लाने से साफ इंकार कर दिया तो पति और ससुराल वाले उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। जिसकी जानकारी पीड़िता के मायके वालों को मिलते ही पंचायती कर समस्या के समाधान की चेष्टा की गई। लेकिन कुछ ही दिनों के बाद पति और ससुराल वालों ने उपहार में मिले सामान को छीनकर उसे घर से निकाल दिया। घटना के बाद से इश्ते आरा ने अपने मायके में शरण ले ली। गत 20 जनवरी को जब पीड़िता मायके में अकेली थी उसी दौरान मुनाजिर अपने साथियों के साथ आ पहुंचा और पीड़िता पर तलाक देने का दबाव बनाने लगा। लेकिन पीड़िता के द्वारा तलाक देने से साफ इंकार करने के बाद पति ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी और सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर करा कर तलाक देने की धमकी दे डाला।
सीमावर्ती इलाके में एसएसबी व पुलिस ने संयुक्त गश्ती यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार