गांधी स्टेडियम में प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

बेगूसराय : गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को गांधी स्टेडियम में मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित होगा। गांधी स्टेडियम में प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा 9.00 बजे झंडोत्तोलन करेंगे। झंडोत्तोलन के उपरांत मंत्री का उद्बोधन, झांकी प्रदर्शन एवं विभिन्न क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। गांधी स्टेडियम में झंडोत्तोलन के उपरान्त 10.05 बजे सुबह में डीएम कार्यालय, 10.15 बजे एसपी कार्यालय, 10.20 बजे सदर एसडीओ कार्यालय, 10.25 बजे गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय, 10.35 बजे जिला परिषद कार्यालय, 10.40 बजे डीडीसी कार्यालय, 10.50 बजे पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय, 11.10 बजे जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र, 11.20 बजे पुलिस केंद्र एवं 11.35 बजे महादलित टोलों में झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके अलावा अन्य सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन किया जाएगा। झंडोत्तोलन के उपरान्त 1.30 बजे अपराह्न से जिला प्रशासन बनाम आम नागरिक के बीच फ्रैंडली क्रिकेट मैच एवं संध्या 6.00 बजे से दिनकर कला भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

समीक्षा के बाद कृषि मंत्री ने किया बरौनी डेयरी के कार्यों की सराहना यह भी पढ़ें
परेड का किया निरीक्षण : गणतंत्र दिवस को ले गांधी स्टेडियम में आयोजित परेड का निरीक्षण शुक्रवार को किया गया। निरीक्षण में सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, सार्जेंट मेजर संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। वहीं परेड में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान व एनसीसी के छात्र शामिल थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार