वीरपुर ने बांका को किया पराजित

सुपौल। डॉ. जगन्नाथ मिश्रा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन शनिवार का मैच बांका बनाम वीरपुर के बीच खेला गया। चौथे दिन के खेल के मुख्य अतिथि कार्यपालक अभियंता कुसहा बबन प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारंभ की घोषणा की। खेल के बराबरी में होने की वजह से पेनल्टी किक के माध्यम से 6-4 गोल से वीरपुर की टीम ने बांका को पराजित करते हुए जीत हासिल की। चौथे दिन के निर्धारित 90 मिनट के खेल के पहले हाफ में वीरपुर की टीम ने बांका के विरुद्ध पेनाल्टी गोल कर बढ़त बनाई। मगर दूसरे हाफ में बांका ने वीरपुर के विरुद्ध गोल दागकर खेल बराबरी का कर दिया। अंत तक 1-1 गोल की बराबरी में खेल समाप्त होने के बावजूद निर्णायकों ने फैसले के लिए 5-5 गोल का पेनाल्टी किक का निर्णय लिया। जिसके तहत 6-4 गोल से वीरपुर की टीम ने बांका को पराजित करते हुए जीत दर्ज की। इस खेल के बेस्ट ऑफ 22 का खिताब वीरपुर टीम के गोल कीपर सद्दाम को मिला। रविवार का मैच मालदह बनाम बनारस के बीच खेला जाएगा। रेफरी सहरसा के नीतीश कुमार थे।

जनता दरबार में छह मामलों पर की गई सुनवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार