मधेपुरा में मालगाड़ी बेपटरी होने की जांच शुरू

सहरसा। मधेपुरा स्टेशन पर मालगाड़ी का चक्का रेल पटरी से नीचे उतर जाने के मामले की जांच शनिवार को सहरसा में शुरू की गयी। सहरसा एईएन कार्यालय में शुरू हुई जांच में गठित जांच दल में शामिल पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के एओएम सेफ्टी अरूण कुमार सहित एएमई प्रशांत कुमार, सहायक मंडल इंजीनियर अरूण कुमार के नेतृत्व में जांच दल ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की तथा इस संबंध में करीब एक दर्जन रेलकर्मियों से पूछताछ की तथा सबों का बयान रिकार्ड किया। मालूम हो कि 29 नवंबर 19 को ही मधेपुरा में सहरसा आ रही खाली मालगाड़ी का डिब्बा रेल पटरी से उतर गया था। इस मामले को लेकर पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने इसके लिए जांच समिति गठित कर दी थी। गठित जांच समिति ने इस मामले में यातायात निरीक्षक दिनेश प्रसाद, मुख्य लोको निरीक्षक एससी झा, एसएसई सुनील कुमार, नारायण शर्मा, अश्विनी कुमार, माल अधीक्षक राघवेन्द्र कुमार, सहायक स्टेशन मास्टर अनिल कुमार, लोको पायलट राजेश कुमार, गार्ड पंकज पासवान एवं कांटावाला मनोज कुमार से करीब दो घंटे तक पूछताछ की गयी। जांच अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट डीआरएम को सौंपी जाएगी।

बूथों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार