खेलकूद से जीवन में आगे बढ़ने की मिलती है प्रेरणा

मधेपुरा। प्रखंड अंतर्गत पकिलपार गांव के भगत सिंह खेल मैदान पर आयोजित सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट का फाइनल मैच मधेपुरा बनाम खोजरी के बीच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर खोजरी टीम ने मधेपुरा को बल्लेबाजी करने का आमंत्रित किया। मधेपुरा टीम ने निर्धारित ओवर में आठ विकेट गंवा कर 194 रन बनाएं। इसके जबाव में खोजरी टीम के खिलाड़ियों ने 13 ओवर खेलकर मात्र 80 रन पर सिमट गई। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सुधाकर कुमार को मैन ऑफ द मैच और सीरिज घोषित किया गया। विजेता टीम को लक्ष्मीपुर की मुखिया डॉ. लक्ष्मी कुमारी ने पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलकूद से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। वहीं उपविजेता टीम खोजरी को पंसस प्रमोद यादव ने ट्रॉफी प्रदान की। टूनामेंट में अंपायर की भूमिका सुशील कुमार व और राजेश कुमार ने निभाई। मैच की कमेंट्री रौशन कुमार, रविकांत कुमार, राहुल कुमार, बिट्टू कुमार और स्कोरिग अविनाश कुमार ने किया।

उद्घाटन मैच में अरार ने सहसौल को हराया यह भी पढ़ें
-----------------------------
मैच के बाद घोड़ा रेस का हुआ आयोजन
मैच के बाद घोड़ा रेस का आयोजन किया गया। रेस तीन ग्रुप में कराया गया। ग्रुप ए में जगेश्वरी यादव, पवन दास, सुभाष यादव, ग्रुप बी में धीरेन्द्र यादव, मुकेश यादव, ग्रुप सी में चुन्नू यादव, मिशन यादव सफल हुए। मौके पर फैक्स अध्यक्ष आलोक यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार बबलू, पंसस प्रमोद यादव, डीलर सुरेन्द्र राम, शिक्षक नंदन यादव, अनरूद्ध यादव, प्रशांत यादव, पूर्व फैक्स अध्यक्ष रंजन यादव, जयकुमार यादव, डॉ. विनोद कुमार, अजय यादव, कृष्णकांत मंजू, विष्णुदेव मालाकार, गुड्डू, अगरजीत, रामचंद्र सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
-----------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार