पुलिस पब्लिक फ्रेंडली मैच का आयोजन

अरवल। पुलिस पब्लिक के बीच संवाद संवादहिनता को कम करने और पुलिस पब्लिक फ्रेंडली बनाने के उद्देश्य से पुलिस के द्वारा शुक्रवार को श्री कृष्ण अनुग्रह मिनी स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया । कुर्था - किजर के बीच खेला गया रोमांचक मैच मध्याह्न तक बराबरी पर रहा । इस दौरान दोनों ओर के खिलाड़ी गोल दागने का प्रयत्न करते रहे । पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन मध्याह्न के बाद खेल देखने पहुंचे। खेल के अंतिम 15 मिनट में कुर्था के खिलाड़ियों ने लगातार तीन गोल दागकर मैच को पूरे तरह से अपने पक्ष में कर लिया । हालांकि मैच की समाप्ति तक लगातार खेल में रोमांच बना रहा । खिलाड़ियों व मैच का लुफ्त उठा रहे खेल प्रेमियों तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि जहां खिलाड़ी निरंतर अभ्यास में होते हैं और खेल जिदा रहता है। वहां आपसी तनाव और अपराध कम होतां है ।उन्होंने दोनों ओर के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और पुरस्कार भी दिया । पुलिस अधीक्षक ने अगला मैच किजर खेल मैदान में इन्हीं दोनों टीमो के बीच कराए जाने की घोषणा की । किजर कुर्था तथा कुर्था के बाल खिलाड़ियों के लिये एक एक फुटबॉल मुहैया कराया तथा निरंतर अभ्यास की नसीहत देते हुए अगले मैच में और अच्छा प्रदर्शन करने को कहा । दोनों टीम को ट्राफी जर्सी और तीनो गोल दागने वाले कुर्था के 12 नंबर के खिलाड़ी अंजेस को पुलिस अधीक्षक ने दो हजार रुपये के नगद पुरस्कार से नवाजा । इस अवसर पर एएसपी अभियान अयोध्या सिंह , पुलिस निरीक्षक गौरीशंकर गुप्ता किजर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ।कुर्था के थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह , इरशाद अहमद के साथ साथ जिले के पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे। मैच के निर्णायक की भूमिका में हारून रशीद व रमेश कुमार थे तथा कमेंट्री रामदीप यादव के द्वारा किया गया।

जननायक की जयंती पर समारोहों का आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार