शातिर बदमाशा को जामनत मिलने में बहादुरपुर के दारोगा निलंबित

दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर रोड नंबर सात से गिरफ्तार किए गए आजाद हिद फौज संगठन (अपराधियों का स्वयंभू संगठन) के छह बदमाशों में सरगना अभिमन्यु सिंह उर्फ अभिमन्यु राज राजपूत उर्फ बॉस उर्फ डॉन के जमानत मिलने में लापरवाह अनुसंधानक को एसएसपी ने शनिवार को निलंबित कर दिया। अभिमन्यु सिंह को लोडेड पिस्टल के साथ 28 सितंबर 2019 को अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे बहादुरपुर थाने की पुलिस ने जानलेवा हमला मामला कांड संख्या 213/17 में रिमांड पर लिया। लेकिन, कांड के अनुसंधानक व अवर निरीक्षक लालेंद्र शर्मा ने 90 दिनों के अंदर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित नहीं किया। नतिजा, आरोपित अभिमन्यु जमानत लेने में कामयाब हो गए। मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी बाबू राम ने अनुसंधानक शर्मा को पूर्ण लापरवाही बरतने और संदिग्ध आचरण को देखते हुए निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपित अभिमन्यु सिंह को 167 (2) का लाभ मिलने के कारण जमानत हो गई है। इसमें अनुसंधानक की घोर लापरवाही पाई गई है। कांड संख्या 213/17 में रंगदारी के लिए घातक हथियार से घायल कर रुपये छीन लेने का उस पर आरोप था। बता दें कि वह अपने साथियों के साथ लंबे दिनों के बाद 28 सितंबर 2019 को सीआइएटी के हत्थे चढ़ा था। उस दौरान अभिमन्यु के मोबाइल फोन को खंगालने पर जो बातें सामने आई वह चौंकाने वाली थी। अपने साथियों के वाट्सएप पर एके-47, कारबाइन की तस्वीर भेजकर दाम बताता था और सौदा करता था। हाल के दिनों में हुई हत्या और उसके तमाम आरोपितों के नाम और मोबाइल नंबर उसके पास से बरामद किया गया था। इसके विरुद्ध विश्वविद्यालय, नगर, लहेरियासराय आदि थानों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। अभिमन्यु मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाने के लदौर का रहने वाला है। लेकिन, इसकी पढ़ाई लिखाई से लेकर जरायम की शुरुआत से दरभंगा हुई है। नगर थाने के नाग मंदिर के पास रहता था। इसके पिता दूसरे राज्य में बैंक मैनेजर हैं। अभिमन्यु के साथ पकड़े गए नगर थाना क्षेत्र के राजकुमारगंज मोहल्ला के ललित कुमार महतो के पुत्र हिमांशु मलिक, विवि थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी हेमचंद्र झा के पुत्र आलोक कुमार झा, सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर रोड नंबर 7 निवासी अरुण ठाकुर के पुत्र वरुण ठाकुर, चंदनपट्टी निवासी रामसेवक भारती के पुत्र साविद्र कुमार, बेलादुल्ला निवासी मनोज कुमार ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार ठाकुर शामिल थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार