राशन किरासन में अनियमितता को ले डीएम से फरियाद

अरवल। जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र के बाला बिगहा तथा गोपी बिगहा के ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार पर राशन-किरासन के वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की। बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे। समस्या से संबंधित आवेदन जिलाधिकारी को सौंपा। आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीडीएस दुकानदार द्वारा राशन-किरासन का वितरण नहीं किया जाता है। कई महीने से राशन का वितरण नहीं हुआ है। लोगों का यह भी कहना था कि विक्रेता मनमाने तरीके से सामाग्रियों का वितरण करते हैं। जब कभी वितरण भी होता है तो वजन काफी कम रहता है। ग्रामीणों की इस शिकायत पर जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने एडीएम संजीव कुमार सिन्हा को जांच करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि दो दिनों के अंदर इस मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

सम्मानित किए गए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 बीएलओ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार