फौकानिया व मौलवी की परीक्षा में 818 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

किशनगंज। फौकानिया और मौलवी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का सुबह 7.30 बजे तक सभी परीक्षा केंद्र पर जमावड़ा लग गया। प्रवेश द्वार पर जांच पड़ताल के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति दी गई। दोनों पाली की परीक्षा पूर्व निर्धारित समय पर शुरु होकर समाप्त हुई। शनिवार को दोनों पाली की परीक्षा में कुल 15,599 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। परीक्षा में 14,781 परीक्षार्थी शामिल हुए और शेष बचे 818 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

सभी परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8.45 बजे से लेकर देापहर 12.00 बजे तक चली। इस पाली की परीक्षा में 9,290 परीक्षार्थियों के एवज में 8,796 परीक्षार्थी शामिल हुए और शेष बचे 494 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से लेकर संध्या 5.00 बजे तक चली। इस पाली में भी 6,309 परीक्षार्थियों के एवज में 5,985 परीक्षार्थी शामिल हुए और शेष बचे 324 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं डीईओ कुंदन कुमार ने बताया कि फोकानिया व मौलवी की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में ली गई। केंद्र के प्रवेश द्वार सहित केंद्र परिसर में जरुरत के अनुरुप पुलिस बल लगाए गए थे। परीक्षा संचालन के समय केंद्र के एक सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लगी रही। कदाचार व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन में केंद्राधीक्षक सहित वीक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा।
छात्र-छात्राओं को मिला प्रमाण पत्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार