भगवान कृपा से क्षण मात्र में दूर होते हैं संकट : आचार्य माधवानंद

पेज सात

आरा संस्करण के लिए भी
संवाद सूत्र, कोचस : रोहतास। प्रखंड क्षेत्र के कुछिला गांव में आयोजित भागवत कथा में प्रवचन करते हुए आचार्य माधवानन्द ने कहा कि भगवान की कृपा से जीवन के सारे संकट क्षण मात्र मे समाप्त हो जाते हैं। जब भक्त ह्रदय से प्रभु का पुकार करते हैं तो वे भक्तों के करुण भाव को समझ लेते हैं और बिना देर किए हुए ही संकट से उबारने के लिए पहुंच जाते हैं। गोकुलवासियों पर जब इंद्र कुपित हुए और उनके प्रकोप से आंधी तूफान व बारिश का तांडव शुरू हुआ तो उनकी रक्षा के लिए भगवान ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर गोकुलवासियों की रक्षा की।

इस तरह से उन्होंने कृष्ण के बाल लीलाओं का कई तरह से वर्णन किया। साथ ही स्वरचित भजनों से श्रोताओं को विभोर कर दिया।मौके पर बीर बहादुर चौबे, मुनीब सेठ, विवेक कुमार, वंदना शर्मा, नीतू पाठक, अवधेश राय, कृष्णा राय सहित अन्य उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार