27 तक उपयोगिता जमा नहीं हुई तो होगी कार्रवाई

अरवल। जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में उपस्कर की खरीद के लिए पिछले वर्ष राशि आवंटित की गई थी और उसकी खरीद भी की गई लेकिन अब तक उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। नतीजा यह हुआ कि शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के पत्र के आलोक में अब तक सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने उपस्कर की राशि की उपयोगिता नहीं जमा किया है। इस संबंध में डीईओ ने बताया कि खर्च की गई राशि की उपयोगिता जमा करने को लेकर 27 जनवरी को बालिका उच्च विद्यालय में जमा करने का निर्देश जिले के सभी प्रधानाध्यापकों को दिया गया है। उस दिन तक पैसा जमा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों पर विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है। बताया जाता है कि प्रत्येक विद्यालय में दो साल पूर्व लगभग आठ लाख रुपए निदेशालय के द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। इसके आलोक में उपस्कर की खरीद की गई। लेकिन आज तक उसकी उपयोगिता जमा नहीं की गई। हालांकि जिला कार्यक्रम योजना एवं लेखा शाखा के द्वारा कई बार इस मामले में पत्राचार भी किया गया है। लेकिन किसी भी प्रधानाध्यापक ने खर्च की गई राशि की उपयोगिता जमा करना उचित नहीं समझा। इससे अंदाजा लगाया जाता है कि खर्च किए गए लाखों रुपए का हिसाब नहीं मिल पा रहा है। अब तक किसी भी विद्यालय के द्वारा उपयोगिता जमा करने की कोई सूचना विभाग को उपलब्ध नहीं है।

राशन किरासन में अनियमितता को ले डीएम से फरियाद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार