गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए गए कार्यक्रम

सुपौल। 71 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में निदेशक उदय कुमार कर्ण द्वारा झंडोत्तोलन के पश्चात कई तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एक सौ मीटर का लंबी दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, चम्मच रेस, कराटे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कराटे का कार्यक्रम आकर्षक रहा। अक्षतराज के पेट के ऊपर मोटरसाइकिल चलाया गया। प्रेरणा, अनुष्का, और परिणिता ने अपने दांतों से ईट को उठाया। वहीं अक्षतराज, आस्तिक मिश्रा तथा प्रतीक नयन ने जलती आग चक्र से कूद लगाकर लोगों को रोमांचित किया। जूनियर ग्रुप लंबी कूद में नीलमयु प्रथम, मयंक द्वितीय तथा हर्ष राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर ग्रुप में मु. जाहिद प्रथम, विवेकानन्द द्वितीय तथा प्रेम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद छात्रा में मोनिका प्रथम, क्षमा द्वितीय तथा फरहा तृतीय स्थान प्राप्त की। एक सौ मीटर दौड़ में जूनियर ग्रुप से बेलाल प्रथम, इन्द्रजीत द्वितीय तथा प्रेम तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियरग्रुप में विवेकानन्द झा प्रथम, राहुल साह द्वितीय तथा नवल किशोर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एक सौ मीटर छात्राओं की दौड़ में नीतिका, मेनिका प्रथम, क्षमा, प्राची द्वितीय तथा अनुष्का, ज्योति तृतीय स्थान प्राप्त की। होप रेस में प्रज्ञा भारती, अमृता प्रथम, प्रेरणा, साक्षी द्वितीय तथा साविका, राधारानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं मार्बल स्पून रेस में अंजली, ज्योति प्रथम, फरहा, प्रिया द्वितीय तथा सोम्या, मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम कक्षा एक से कक्षा नौ के छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा शिक्षक के निर्देश में तैयार कर प्रस्तुत किया गया जिसमें कक्षा एक की छात्रा अर्पिता, सान्वी, अंशुराज, शिवम, क्रांति तथा साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त की। कक्षा नौ से प्रकृति, ऋचा, तृप्ति, खुशबू, काजल, श्रेया ने द्वितीय स्थान प्राप्ति किया। कक्षा आठ की छात्रा खुशी, रूपम, पायल, मिनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चयनित छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ. धीरेन्द्र नारायण झा धीर, शिव नंदन प्रसाद तथा विक्रम कुमार द्वारा पुरस्कार स्वरुप मेडल दिया गया। अंत में निदेशक ने अपने अभिभाषण में सफल छात्र-छात्राओं को उत्साहित कर असफल छात्रों को भी हतोत्साहित न होकर मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्या सोनी सिम्मी, उपप्राचार्य सुशांत कुमार, व्यवस्थापक संजय कुमार कर्ण, सुबोध देवनाथ, प्रभाकांत झा, राज क्षेत्री, रुपेन खेड़वार, सच्ची पाठक, रंजना सिन्हा, करुणा कुमारी, संध्या झा, मनीष कुमार, अजीत कुमार आलोक कुमार एवं धर्मेन्द्र कुमार मौजूद थे।

करजाईन ए टीम को हराकर छिटही बना विजेता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार