शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा

दरभंगा। शहर में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। वहीं, मंदिर परिसर में भारत माता पूजन एवं झंडोत्तोलन किया गया। प्रसिद्ध मनोकामना मंदिर स्थित प्रांगण में बजरंग दल के जिला संजोयक राजीव प्रकाश मधुकर ने इसकी अध्यक्षता की। 700 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा मनोकामना मंदिर से निकल कर आयकर चौराहा, हसन चौक, दरभंगा टावर, सुभाष चौक, नगर निगम, जेपी चौक, खानखा चौक, नाका नंबर पांच, विक्रमपुर, रामपुर, नाका 6, लाइट हाऊस, दारूभट्टी, हजमा चौराहा, लहेरियासराय टावर, बलभद्रपुर, बेंता चौक, कर्पूरी चौक, दरभंगा मेडिकल ग्रांउड पहुंचा। इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा भी की गई। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व धर्म कुमार, मुकेश महासेठ, मुन्ना राम, दिनेश कुमार, अजीत कुमार, राजेश कुमार, रॉकी कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राजा राम मौजूद थे। यात्रा में मुन्ना सिंह, मनीष जयसवाल, रूद्र नारायण, सुभाष शर्मा, सोनू मंडल, अविनाश, सुमित कुमार राय, मुकेश कुमार, प्रेम सहनी, कल्लू महासेठ, मुन्ना ठाकुर, संतोष कुमार, राजेश कुमार, मुन्ना महासेठ, सुधीर सिंह, मोनू कुमार, विनोद महासेठ, विजय देव, मोहन बारी, बमबम जी, अमन कुमार, सागर बिहारी, रंजित पंजियार, अजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

बदमाशों की लड़ाई में चली गोली, निर्दोष महिला की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार