घने कोहरे के बीच शान से लहराता रहा हमारा तिरंगा

जागरण टीम, नालंदा : मौका था 69वें वर्षगांठ का। चारों ओर खुशहाली की बयार भी बह रही थी। लोग वीर सपूतों तथा संविधान निर्माता को याद कर रहे थे। भाषणों की भी धूम मची थी। प्रख्डों में भी खास आयोजन किया जा रहा था। प्रमुख रेखा देवी,सीओ अखिलेश चौधरी,आरपीएस कॉलेज के प्राचार्य उपेंद्र कुमार,जीडीएम कालेज के प्राचार्य शम्भू सिंह समेत सभी मुखिया एवं पैक्स अध्यक्षों ने अपने कार्यालय में झंडा फहराए। अरौत स्थित राम कृपाल सिंह बीएड कालेज में कॉलेज संस्थापक रामकृपाल सिंह ने तिरंगा लहराया। मौके पर निदेशक दिनेश कुमार सिंह उपस्थित थे। वहीं बिद प्रखंड कार्यालय में प्रमुख टुनों देवी, थाना परिसर मे थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पीएचसी में चिकित्सा पदाधिकारी डा उमाकांत प्रसाद, बीआरसी में बीईओ सविता कुमारी, बीएचआर कॉलेज में प्रर्चाया शालिनी कुमारी, प्लस टू हाईस्कूल मे प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार, मध्य विद्यालय में प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार, बिन्द पंचायत कार्यालय में मुखिया उमेश राउत, पैक्स में जिलापरिषद सह पैक्स अध्यक्ष विपिन चौधरी जहाना पंचायत कार्यालय मे नर्मदेश्वर प्रसाद, उत्तरथु पंचायत कार्यालय में नीलम कुमारी ताजनीपुर पंचायत कार्यालय में प्रतिमा देवी लोदीपुर पंचायत कार्यालय में आशा देवी, मध्य विद्यालय जहाना मे शिशुरंजन गोसाईमठ विद्यालय मे विश्वदीपक राजोपुर बेलदारी टोला स्कूल मे संजय कुमार ने झंडोतोलन किया ।

तिरंगे के शान में खड़ा हुआ जिला, वतन की हिफाजत की खाई कसमें यह भी पढ़ें
--------------------
दफ्तरों में भी अधिकारियों ने झंडोतोलन कर झंडे को दी सलामी
वहीं गिरियक में उपप्रमुख अरविद सिंह, अंचल निरीक्षक कार्यालय ने इंस्पेक्टर शेर सिंह, थाना परिसर में थाना अध्यक्ष अनिल कुमार, पावापुरी सहायक थाना में प्रभारी दिनेश्वर पाठक,प्यारेपुर पंचायत भवन में सरपंच रूबी देवी, बीजेपी प्रखंड कार्यलय में अविनाश कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलचक में प्रधानाध्यापक शिशिर कुमार सिन्हा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरपुर में आलोक कुमार कांग्रेस प्लस टू विद्यालय दशरथपुर में कुमारी संध्या, रैतर पंचायत के महादलित टोला भोजपुर में देवकी मांझी ने झंडोतोलन को सलामी दी । इस अवसर पर एसडीओ संजय कुमार, डीसीएलआर इफ्तिखार अहमद , प्रशिक्षु आईपीएस नितीन कुमार सिंह डीएसपी सोमनाथ प्रसाद, अपर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, बीडीओ धर्मवीर कुमार सीओ चंद्रशेखर कुमार प्रखंड समन्वयक विद्या भूषण मौजूद रहे। वहीं बीजेपी दफ्तर में भाजपा जिलाध्यक्ष रामसागर संघ उपाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, रवि राज मौजूद रहे । गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख अभिषेक कुमार बंटी, अंचल में सीओ लक्ष्मण सिंह, पीओ कार्यालय में रामानुज पंडित, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ रवीन्द्र प्रसाद, जीविका में वीपीएम मुकेश कुमार, बीआरसी में वीईओ पुष्पा कुमारी, थाना में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, अस्ता में मुखिया अंजू देवी, थरथरी में मुखिया इंन्दु देवी, छरियारी बुजुर्ग में मुखिया राजदेव प्रसाद, अमेरा में मुखिया इन्द्रदेव दास उर्फ गोरेलाल पासवान, नरायणपुर में मुखिया अजय राम, कचहरीया में मुखिया सुनील कुमार, आरजेडी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने झंडोतोलन किया।
डीएम के हाथों सम्मानित हुए जिला आईकन डॉ. सुदर्शन कुमार व कुंदन कुमार पांडेय यह भी पढ़ें
--------------------------------------------------
विधायक चन्द्रसेन ने महादलित टोले में फहराया झंडा
एकंगरसराय में विधायक चन्द्रसेन प्रसाद ने सिरियावां स्थित महादलित टोला एवं जदयू कार्यालय में झंडोतोलन किया तो प्रखंड प्रमुख मनोरम देवी ने प्रखंड कार्यालय एवं शहीद हरदेव के गांव कुकुरवर में स्मारक स्थल पर झंडोतोलन किया। एकंगरसराय पंचायत सरकार भवन में मुखिया सरिता देवी, थाना में विवेक राज, मनरेगा भवन में बीडीओ मनोज कुमार पंडित, सीओ कार्यालय में श्वेताभ कुमार वर्मा, एकंगरडीह में मुखिया मदन प्रसाद,तेल्हाड़ा में संगीता देवी,केशोपुर में करुणा सिन्हा, मंडाछ में अनीता देवी, व्यापार मंडल में सुभाष कुमार सिन्हा,प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर पश्चिमी में सुभिता कुमारी, धुरगाव में मुखिया संजू देवी, कोसियावा में अमरीश कुमार गौतम,अमनार खास में श्री कांति देवी ,नारायणपुर में आर के सिंह, ओप में दिलीप कुमार, विद्या ज्योति स्कूल भातु बिगहा में अरविद प्रसाद ,औंगारीधाम ट्रस्ट में रामभूषण दयाल ने झंडोत्तोलन किया । इस अवसर पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।
--------------------------------------
घने कोहरे के बीच लोगों ने गणतंत्र दिवस का लिया आनंद
चंडी में घने कोहरे के बीच लोगों ने गणतंत्र दिवस का भरपूर आंनद लिया। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख निर्मला देवी, अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वीणा प्रभा, अंचल कार्यालय में राजीव कुमार वर्मा , शहीद स्मारक में स्वतंत्रता सेनानी , पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष चंचल कुमार, कांग्रेस कार्यालय में कमाल अहमद, राजद कार्यालय में अजय राम, लोजपा कार्यालय में शशिभूषण पासवान, ज्ञानदीप स्कूल में निदेशक अजय कुमार, ज्ञानोदय स्कूल में निदेशक उमेश प्रसाद, डॉ. राम राज सिंह महिला कॉलेज में पूर्व एमएलए अनिल सिंह, इंजीनियरिग कॉलेज में प्रिसिपल डॉ सीबी महतो, चंडी पंचायत भवन में मुखिया रेणु देवी, रुखाई पंचायत भवन में मुखिया अंजलि देवी, बेलछी मृत्युंजय कुमार, गंगौरा सूरज देव पासवान, नरसंडा राजवल्लभ सिंह उर्फ सेठ जी, सालेहपुर संजू देवी , तुलसी पंचायत में मणिकांत मनीष, अरौत पंचायत के मुखिया बबीता देवी, सिरनामा पंचायत के मुखिया अनिता देवी, भगवानपुर पंचायत से मुखिया संजीव कुमार ने अपने अपने पंचायत में फहराया। वहीं सरमेरा में प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार चंदन प्रखंड जिला परिषद कार्यालय में नरोत्तम कुमार, वार्ड सदस्य मनोज कुमार सिंह थाना में थानाध्यक्ष राकेश कुमार स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी डॉ. त्रिपुरारीचरण मध्य विधालय तोड़ा में प्रभारी अमरकांत दास, सरमेरा मध्य विधालय में चन्द्र प्रकाश रवि ने झंडोतोलन किया। वहीं सरमेरा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार चंदन प्रखंड जिला परिषद कार्यालय में नरोत्तम कुमार वार्ड सदस्य मनोज कुमार सिंह, थाना में थानाधयक्ष राकेश कुमार, स्वास्थय केन्द्र में प्रभारी डॉ. त्रिपुरारीचरण ने झंडोतोलन किया। कतरीसराय में गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रमुख धनंजय प्रसाद, अंचल में सीओ तथा थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने झंडोतोलन किया। वहीं नगरनौसा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ रितेश कुमार, पुलिस स्टेशन में थानाध्यक्ष नील कमल,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी अरविद कुमार ने झंडोतोलन किया। वहीं करायपरसुरारय, परबलपुर प्रखंड में प्रखंड कार्यालय, थाना, राजद, जद यू व भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्षों ने भी झंडोतोलन किया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार