सात महिलाओं को मिला पुनर्वास योजना का लाभ

जहानाबाद। विकास भवन स्थित आइसीडीपीओ कार्यालय में सोमवार को महिला हेल्प लाइन के तत्वावधान में घरेलू हिसा से पीड़ित पांच महिलाओं को कौशल विकास उन्नयन को लेकर सामाजिक पुनर्वास कोष से चेक का वितरण किया गया। यह वितरण डीपीओ कुमारी सीमा ने किया। डीपीओ ने महिला हेल्प लाइन से जारी सूची के अनुसार हिसा से पीड़ित महिला को जीविकोपार्जन के लिए विमला देवी को पांच हजार,भेवड़ सिकरिया की गीता देवी तथा कड़ौना के सलेमपुर की उर्मिला देवी को छह-छह हजार,मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मनियारगंज के पुष्पा कुमारी को 45 सौ रूपए, रतनी फरीदपुर प्रखंड के अबगीला के धर्मशीला देवी तथा काको के महादेव विगहा के कांति देवी को पांच-पांच हजार रुपये का चेक दिया गया। चेक सौंपते हुए डीपीओ ने कहा कि यह राशि महिलाओं के जीविकोपार्जन के लिए दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्राय: ऐसा देखा जाता है कि घरेलू हिसा से पीड़ित महिला अपने धैर्य को खो देती हैं। उन्होंने हिसा से पीड़ित महिलाओं से जीवन में आने वाली समस्या को डटकर सामना करने की अपील की। डीपीओ ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लोगों को उठाना चाहिए। सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है।

आज छह परीक्षा केंद्रों पर होगी एसटीईटी की परीक्षा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार