बोर्ड की गलती से छात्रों का भविष्य दांव पर



-फार्म में भरा था हिदी, एडमिट कार्ड में आया उर्दू
- परीक्षा समिति की गलती का खामियाजा भुगतने को विवश निशा
जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की गलती से छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लग गया है। खामियाजा परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। कभी लिग में गलती तो कभी फोटो में, तो कभी विषय में। जिसके शिकार छात्र बन रहे हैं। इसके लिए इन्हें स्कूल-कॉलेज से लेकर बोर्ड के दफ्तर तक चक्कर लगाने पड़ते हैं। चप्पल-जूते घिस जाते हैं। बोर्ड की इसी गलती की शिकार अवधूत भगवान राम महाविद्यालय की इंटर की छात्रा निशा हो गई है। उसने पढ़ाई की हिदी व अंग्रेजी की और परीक्षा फॉर्म में भी इन्हीं दोनों विषयों को भरी थी। लेकिन जब डुप्लीकेट एडमिट कार्ड अपलोड की तो उसमें द्वितीय भारतीय भाषा हिदी की जगह उर्दू लिखा हुआ था। जिस भाषा की वह न तो की कभी पढ़ाई की, न उसकी तैयारी की है।
प्राइवेट नर्सिग होम में जबरन ऑपरेशन करने पर मचाया हंगामा यह भी पढ़ें
निशा कहती हैं कि जब डुप्लीकेट एडमिट कार्ड देखी तो वह अवाक रह गई और इसे सुधारवाने के लिए वह कॉलेज से परीक्षा समिति तक का चक्कर लगाई, लेकिन दोनों संस्थानों ने एक-दूसरे पर इस कार्य को थोप अपनी जवाबदेही से पल्ला झाड़ लिया। परीक्षा समिति के अधिकारी जहां इस गलती को सुधारने के लिए प्राचार्य को सक्षम अधिकारी मान रहे हैं, वहीं प्राचार्य गलती सुधारने की बजाए हाथ खड़ा कर उर्दू की परीक्षा देने के लिए बाध्य कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में छात्रा का भविष्य अधर में लटका गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार