शोषण के खिलाफ अंतिम दम तक लड़ते रहे कर्पूरी ठाकुर: विधायक

जहानाबाद। स्थानीय कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में सोमवार को राजद की जिला इकाई के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही ने की। मौके पर उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जननायक के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जन नायक जैसे व्यक्ति मुश्किल से पैदा होते हैं। भूख, गरीबी, अत्याचार, गैर बराबरी एवं सामंती के खिलाफ वे जीवन के अंतिम दम तक संघर्ष करते रहे। पिछड़ों वर्गों की सरकारी नौकरी में 27 फीसद आरक्षण उन्हीं का देन है। विधायक सूबेदार दास ने कहा कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने का हर संभव प्रयास किए। समाज के लोगों को उनके बताए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ सच्चिदानंद, सतीश चंद, अशोक वर्मा, धर्मेंद्र पासवान,बैकुंठ यादव, औनुर रहमान चांद, राजप्रेम, डॉ शशिरंजन उर्फ पप्पु यादव, परमहंस राय,नागेंद्र मेहता, गोपाल पासवान, अनिल कुमार, फतो खां, शाहरी तारिक, मीरा कुमारी, अरबिद बिद, महेश ठाकर,, रंजित कुमार,, उमेश दास, चंदेश्वर बिद,, उदय यादव, प्रमोद चंद्रवंशी, मो नेहाल, मो मुस्तफा आदि लोग उपस्थित थे। इधर हुलासगंज में भी नाई संघ के बैनर तले आयोजित समारोह में सचिव दिनेश ठाकुर तथा रामानुज ठाकुर आदि लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

आज छह परीक्षा केंद्रों पर होगी एसटीईटी की परीक्षा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार