सेविकाओं को दिया जा रहा इआइएल का प्रशिक्षण

जिले के सदर प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रांगण में सेविकाओं को इआइएल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस क्रम में भभुआ के बाल विकास परियोजना कार्यालय के पास सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण सेविका मोबाइल से प्राप्त कर रही है। जिसमें आनलाइन प्रमाण पत्र भी मिलेगा। ज्ञात हो कि पूर्व में सेविकाओं को मोबाइल के माध्यम से केस एप का भी प्रशिक्षण दिया गया था। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर 23 फरवरी से छह फरवरी तक मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा पखवाड़ा भी चल रहा है। जहां आंगनबाड़ी केंद्रों पर कन्या सुरक्षा के पाठ पढ़ाए जा रहे है। इस संबंध में सीडीपीओ शशि कुमारी ने बताया कि इआइएल का प्रशिक्षण एलएस, सेविका ले रही है।

जिले के 81 विद्यालयों के पास नहीं है रसोईघर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार