केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड करेगी 13 स्टेशनों की जांच

सहरसा। पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल सहित अन्य मंडलों के 13 स्टेशनों के प्रदूषण की जांच केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड करेगी। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मानकों के पालन पर अपनी रिपोर्ट सौपेगी। पूर्व मध्य रेल के सहरसा सहित दरभंगा, समस्तीपुर, जयनगर, मधुबनी, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, सीतामढी, बापूधाम मोतिहारी, सकरी मुख्य रूप से शामिल है। इस संबंध में पूछे जाने पर पूर्व मध्य रेल के इएनएचएम राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सीपीसीबी की ओर से जांच में साफ सफाई सहित अन्य 28 बिन्दुओं को शामिल किया गया है। जांच के दौरान स्टेशनों पर बढ रहे प्रदूषण के कारणों की भी पड़ताल की जाएगी। जिससे रेलवे द्वारा प्रदूषण को कम करने के लिए उपाय किए जा सकें। इसमें कार्बन उत्सर्जन से लेकर कचरों का निपटारा, गंदा पानी के उत्सर्जन के समय का पीएच माप, ट्रेन व वाशिग पिट में साफ सफाई की स्थिति आदि को भी जांच में शामिल किया जाएगा। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस बात की भी जांच करेगी कि विभिन्न जगहों पर चल रहे साफ सफाई कार्य में मानकों का पालन किया जा रहा है कि नहीं। समस्तीपुर मंडल के जिन स्टेशनों को इसमें शामिल किया गया है। उसमें 10 स्टेशन को आइएसओ का दर्जा मिल चुका है। जिसमें सहरसा शामिल है।

सेविका चयन मामले की नहीं सुलझ रही गुत्थी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार