24 घंटे के अंदर पकड़े गए तीन आरोपित, 11 पर केस दर्ज

सीतामढ़ी। सोनबरसा थाना क्षेत्र में मंगलवार को 30 साल के नौजवान अनिल महतो की हत्या के आरोप में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मृतक के पिता सोनेलाल महतो के बयान पर 11 लोगों को आरोपित किया गया है। सोनबरसा थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने कहा कि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपित अनिल के गांव मटियार कला के ही रहने वाले हैं। उनमें भुट्टा राउत के पुत्र पिटू कुमार, दीपा महतो के पुत्र कृपाल महतो व सेवई महतो के पुत्र संजय महतो शामिल हैं। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर अपराधियों ने अनिल को भुतही सोनिया स्थान व चिरैया रोड पर गोली मार हत्या कर दी। तब अनिल साइकिल पर सिलेंडर व कुछ किराना सामान लादकर घर जा रहे थे। उस रास्ते में नागेंद्र पूर्वे के बोरिग के पास पहुंचते ही अपराधियों ने सीने में गोली मारी। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक के ऑपरेशन में हाथ आए तीनों

..और एंबुलेंस में कराहती रही रेफर हुई प्रसूता, बंद समर्थकों ने बैरंग लौटाया यह भी पढ़ें
इंस्पेक्टर फारुख हुसैन के साथ थानाध्यक्ष राकेश रंजन, सहियारा थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक के ऑपरेशन में आरोपितों को गिरफ्तार किया। अन्य के फरार होने के अंदेशे से उनकी पहचान उजागर नहीं की जा रही है। उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी अनिल कुमार खुद भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। मृतक के पिता सोनेलाल महतो व उसकी पत्नी पिकी देवी के अनुसार, अनिल के भाई नंदू महतो की तकरीबन 10 साल पूर्व हत्या कर दी गई थी। भाई के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए अनिल कोर्ट में लगातार गवाही दे रहे थे। आखिरकार अपराधियों को सजा हो गई। कई बार उन अपराधियों ने गवाही से रोकने का प्रयास किया था।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार