सीबीआइ जांच की उठी मांग

जमुई। बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह एवं चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह के मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग को लेकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को जदयू की बैठक हुई। वक्ताओं ने राजनीतिक षड़यंत्र के तहत दर्ज कराए जा रहे मुकदमे को वापस लेने और सीबीआइ से जांच कराने की मांग की।

चुनावी वर्ष में अचानक से दोनों पर आपराधिक मुकदमे का होना राजनीतिक षड़यंत्र भी हो सकता है। यह सर्वविदित है कि नरेन्द्र सिंह के परिवार का राजनीतिक इतिहास बहुत पुराना है जो सदैव त्याग, बलिदान और पुरुषार्थ का रहा है। वे महान समाजवादी नेता एवं गरीबों के मसीहा, पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण सिंह के पुत्र हैं और सुमित कुमार सिंह पौत्र हैं। जिस परिवार का राजनीतिक पृष्ठभूमि अब तक बेदाग रहा, चुनावी वर्ष में दोनों को लांछित किया जाना गहरी राजनीतिक साजिश प्रतीत होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्र के माध्यम से मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य गोविद चौधरी, महेंद्र सिंह शंभू केशरी, स्वराज सिंह, मिथिलेश राय, मंटू उपाध्याय, राजेंद्र पासवान, रामचंद्र पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।
बरमसिया गांव में स्थपित होती है सबसे अधिक प्रतिमा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार