सरस्वती पूजा आज, वैशाली जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था को संभाला मोर्चा

वैशाली। सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर वैशाली जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। जिले मे पूजा के मौके पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर 162 जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसरों की तैनाती की गई है। वहीं जिला मुख्यालय हाजीपुर में कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसरों की तैनाती की गई है। इसके अलावा किसी भी विषम परिस्थिति से निबटने के लिए रिजर्व में भी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसरों एवं बल की तैनाती की गई है। डीएम उदिता सिंह एवं एसपी गौरव मंगला ने संयुक्त आदेश जारी कर अफसरों को पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ ड्यूटी के दौरान पैनी नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। संयुक्त आदेश में वैशाली के एडीएम जितेन्द्र कुमार साह एवं हाजीपुर सदर के एसडीपीओ राघव दयाल को संपूर्ण विधि-व्यवस्था का प्रभार सौंपते हुए सरस्वती पूजा के दौरान पूरे जिला में नजर रखने का निर्देश दिया गया है। 162 जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसरों की तैनाती सरस्वती पूजा के मौके पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर हाजीपुर शहर समेत पूरे जिले में 162 जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसरों की तैनाती की गई है। डीएम एवं एसपी ने सभी को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश देते हुए अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने को कहा है। स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। घटना घटने पर वरिष्ठ ऑफिसर तुरंत पहुंचेंगे मौके पर डीएम एवं एसपी ने निर्देशित किया है कि अगर कहीं भी घटना घटित होती है तो तत्क्षण मौके पर संबंधित एसडीएम, एसडीपीओ, सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। त्वरित कार्रवाई के लिए सभी को अनुमंडल स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। वहीं विधि-व्यवस्था, जुलूस का संचालन तथा सांप्रदायिक सछ्वावना बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता एवं भारतीय आरक्षी अधिनियम के अनुसार मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। असामाजिक तत्वों एवं बाइकर्स गैंग पर रहेगी पैनी नजर पूजा के दौरान तैनात किए गए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसरों को असामाजिक तत्वों के इकठ्ठा होकर एवं झुंड बनाकर तेजी से गाड़ी एवं बाइक चलाते हुए अश्लील हरकत करने वाले बाइकर्स गैंग पर पैनी नजर रखने एवं सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए संबंधित थानाध्यक्ष एवं एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर खास तौर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं देर रात तक घुमवे वाले संदिग्ध लोगों पर भी पैनी नजर रखने को कहा गया है। पूजा के दौरान डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध सरस्वती पूजा में इस बार डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वहीं, लाउडस्पीकर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही निर्धारित डेसिबल पर ही बजाने का आदेश दिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश पूजा में तैनात किए गए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसरों को दिया गया है। साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की वीडियोग्राफी कराने एवं संवेदनशील जगहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है। सूचनाओं के आदान-प्रदान को जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत सरस्वती पूजा के दौरन सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला नियंत्रण कक्ष काम करने लगा है। बताया गया है कि मूर्ति विसर्जन की समाप्ति तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। प्रभारी एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद ही नियंत्रण कक्ष बंद हेगा। नियंत्रण कक्ष एसडीओ हाजीपुर के कार्यालय कक्ष में कार्यरत रहेगा। यहां दूरभाष 06224-272215 पर सूचना दी जा सकती है। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का निर्देश सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। किसी भी अवांछित मैसेज की सूचना अविलंब देने को कहा गया है। सभी एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष को अपना मोबाइल हमेशा अपने पास रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि किसी प्रकार के बैनर, फ्लैक्स, गाना एवं श्लोगन यदि आपत्तिजनक हो तो तुरंत कार्रवाई करें। सभी पूजा पंडालों का मुआयना करने का आदेश पूजा के दौरान तैनात किए गए सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसरों को सभी पूजा पंडालों का मुआयना करने का निर्देश दिया गया है। सभी कसे कहा गया है कि पंडालों में जाकर देखेंगे कि सभी पूजा समिति आदेश का अनुपालन कर रहे हैं या नहीं। वहीं विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। विसर्जन के दौरान घाटों पर मुकम्मल इंतजाम का आदेश मूर्ति विसर्जन के दौरान घाटों पर मुकम्मल इंतजाम करने का आदेश दिया गया है। घाटों पर गोताखोर, नाव, नाविक, स्थानीय बल के अलावा एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की तैनाती का आदेश दिया गया है। वहीं मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस की भी तैनाती का निर्देश दिया गया है। वहीं पूजा के दौरान सभी को सूचना तंत्र को मजबूत रखने का भी निर्देश दिया गया है। निजी एवं सवारी नावों के परिचालन पर रोक का आदेश इस बार गंगा एवं गंडक नदी में मूर्ति विसर्जन करने पर रोक लगाई गई है। एसडीएम हाजीपुर संदीप शेखर प्रियदर्शी ने विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी नदी घाटों पर निजी एवं सवारी नावों के परिचालन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अतर्गत उक्त आदेश दिया है।

भारी वाहनों से जेपी सेतु पर फिर लगा भयंकर जाम यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार