संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा का धरना जारी

अरवल : संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा । अध्यक्षता अधिवक्ता शैलेश कुमार ने की। संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार एनआरसी, एनपीआर कानून लाकर बेवजह लोगों को परेशान करने के लिए उतारू है जबकि इस कानून के विरुद्ध में देश में लोग आवाज उठा रहे हैं लेकिन सरकार लोगों की आवाज को अनसुनी कर रही है। जब तक इस कानून को केंद्र सरकार वापस नहीं लेती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सभा को कांग्रेस के अशोक कुमार, कामेश्वर शर्मा, संजय कुमार सिन्हा, भाकपा के कुमार वैभव, सुशील कुमार यादव, महासभा के श्यामा यादव, रविद्र कनौजिया, जाप नेता सुबोध यादव, माले के महानंद, विजय यादव, आतिफ हुसैन, फरजाना खातून, शमीम अहमद तथा गुलशन खातून ने संबोधित किया।

प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार