शिक्षक कभी सेवानिवृत नही होते



शिक्षक कभी भी सेवानिवृत नही होते है। सेवानिवृत्ति के बाद भी अपना ज्ञान बांटते ही रहते हैं। गुरु के ज्ञान बिना कुछ भी सम्भव नही होता है। राजकीय मध्य विद्यालय वराढ़ी में गुरुवार को सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका दीपिका रामाधार के सम्मान में गुरुवार को आयोजित विदाई समारोह में बीडीओ कुंदन कुमार ने यह बाते कही। थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने कहा कि यदि गुरु जब भी उनके सामने आ जाए, तो सभी का कर्तव्य है कि उनका सम्मान करे। शिक्षक ही देश के कर्णधार है। सीओ अंशु कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक ही बच्चो को शिक्षा देकर उनको ऊंचाई तक पहुंचाते है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने कहा कि शिक्षक को भी अपना कर्तव्य नही भूलनी चाहिए। सेवानिवृत्ति के बाद बच्चों के बीच शिक्षा देनी चाहिए। छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने उपहार भेट कर उन्हें विदा किया। प्रधानध्यापक शिवबचन प्रसाद ने अंगवस्त्र व बुके देकर आगत अतिथियों को स्वागत किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
धान के कटोरे में चावल पर संकट के बादल यह भी पढ़ें
मौके पर शिक्षक श्यामनारायण , राजेश पाल, शौकत अली, किशोर कुमार सूर्य, नियाजुद्दीन अंसारी, रितु कुमारी, आशा सिंह, सुषमा ओझा, ज्योत्स्ना कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार