रेलवे कर्मचारी यूनियन चुनाव की तैयारी शुरू

बक्सर : रेलवे में मान्यता के लिए होने वाले रेलवे कर्मचारी यूनियन के मतदान की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि, चुनाव के तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है। इस संदर्भ में रेलवे बोर्ड के डॉयरेक्टर आलोक बोस ने एक पत्र सभी जोनल महाप्रबंधक को प्रेषित किया है। जिसमें छह फरवरी तक वोटर लिस्ट का प्रकाशन और 20 फरवरी को चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन करने का निर्देश दिया गया है।

मतदाता सूची में वैसे कर्मचारियों को जोड़ना है, जो 31 जनवरी तक रेलवे में आ चुके हैं। रेल सूत्रों की मानें तो चुनाव मार्च में होने की संभावना है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी के अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्णय का स्वागत करते हैं। कर्मचारियों द्वारा लगातार रेलवे बोर्ड से चुनाव की मांग की जा रहा थी। उन्होंने कहा कि 2007-2013 में हुए मान्यता चुनाव की तरह तीसरी बार ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन मान्यता चुनाव में सिगल यूनियन बनकर आएगा।
कर्ज अदा नहीं करने पर एसबीआई ने जब्त की अचल संपत्ति यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार