महादलित की खूंटे से बांधकर पिटाई मामले में प्राथमिकी दर्ज, 32 नामजद

सुपौल। गुरुवार को भपटियाही थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर महादलित परिवार के लोगों को खूंटे में बांधकर पिटाई करने के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की लिखित शिकायत पर 32 लोगों को नामजद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि पहले पक्ष दीपक सादा के बयान पर कांड संख्या 9/20 दर्ज कर 16 लोगों को नामजद किया गया। जिनमें से बासुदेव मुखिया, महावीर मुखिया, कपिलदेव मुखिया तथा लालदेव मुखिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताते हैं कि दूसरे पक्ष के बासुदेव मुखिया के बयान पर 16 लोगों को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना को लेकर सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है तथा घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी जारी है।

बसंत महोत्सव की चल रही जोर-शोर से तैयारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार