तेतराढ़-राजपुर राजबाहा के तटबंध का मरम्मत शुरू



राजपुर-तेतराड राजबाहा के पकड़ी गांव स्थित टूटे पूर्वी तटबंध का मरम्मत कार्य शुरू हो गया। सिंचाई विभाग ने गुरुवार को जेसीबी लगा तटबंध का मरम्मत कार्य शुरू करा दिया है। दैनिक जागरण मे मंगलवार को प्रमुखता से प्रकाशित खबर के बाद संज्ञान लेते हुए आज मरम्मत कार्य शुरू कराया गया। पकड़ी गांव के समीप राजपुर-तेतराड राजबाहा का तटबंध टूटने से सैकड़ों एकड़ खेतों मे लगी गेंहू व दलहन तेलहन की फसल बर्बाद होने के बाद विभागीय अधिकारियों की की तंद्रा टूटी। आज जेसीबी लेकर कनीय अभियंता सुभाष कुमार ने खुद वहां पहुंच टूटे तटबंध का मरम्मत कार्य शुरू कराया।
धान के कटोरे में चावल पर संकट के बादल यह भी पढ़ें
रामजी सिंह, कामेश्वर प्रसाद, दिनेश आदि किसानों का कहना है कि दयालगंज पुल से पकडी डाक बंगला तक नहर के तटबंध पर पानी दबाव होने का मुख्य कारण नहर के सतह की सफाई नहीं कराया जाना है। सफाई कराए बिना ही नहर के टेलइंड तक पानी पहुंचाने के लिए जब भी राजबाहा में अधिक पानी छोड़ा जाता है, तो कही न कही तटबंध को पानी तोड़ दे रहा है। जेई सुभाष ने बताया कि विभाग तटबंध की सुरक्षा व निचले स्तर पर पानी मुहैया कराने के लिए हमेशा तत्पर रहता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार