एडीजी मुख्यालय ने की अपराध की समीक्षा

लखीसराय। समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन में शुक्रवार को एडीजी मुख्यालय जीतेंद्र कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार से जिले में दर्ज कांडों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में अब तक दर्ज मामले की जानकारी लेते हुए दर्ज मामले के अनुसंधान की अद्यतन जानकारी ली। इसके अलावा मामले का निष्पादन, वारंट एवं कुर्की के निष्पादन की स्थिति की जानकारी ली। एडीजी मुख्यालय ने पुलिस अधीक्षक को लंबित कांडों का निष्पादन कराने एवं लंबित वारंट तथा कुर्की जब्ती का निष्पादन कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने जिले में अब तक बजट पर खर्च की गई राशि की भी जानकारी ली।

शराबबंदी के बाद से तस्करी में 143 वाहन हुए जब्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार