कन्हैया कुमार का रास्ता रोक सीएए के समर्थन में लगाए नारे

गोपालगंज : शहर के मिज स्टेडियम में सीएए के विरोध में सभा को संबोधित करने पहुंचे जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। भाजपा नगर अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू के नेतृत्व में पार्टी का झंडा लेकर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के पोस्टऑफिस चौक पर कन्हैया कुमार के वाहन को रोक कर गो बैक और सीएए के समर्थन में जमकर नारे लगाए। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को समझा कर उन्हें हटाया दिया। इसके बाद कन्हैया कुमार का वाहन मिज स्टेडियम के लिए रवाना हो गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज है। ऐसे लोगों को सभा करने की अनुमति मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। ये लोग देश के माहौल को खराब करना चाहते हैं। लोगों को सीएए के बारे में गलत जानकारियों देकर उन्हें सरकार के खिलाफ उकसाने का काम कर रहे हैं। इनको कहां से फंडिग हो रहा है, यह जांच का विषय है। सीएए के समर्थन में नारा लगाने वालों में वीरबहादुर सिंह, रितेश सिंह, मंटू गिरि, मंजीत कुमार, टिकू तिवारी, प्रिस, सन्नी सिंह, विकास, सौरभ सिंह, अमृतलाल साह, भरत सिंह, राजीव कुमार पल्टू, पियूष कुमार, रजत कुमार राय, अनुज कुमार सिंह, दीपक साह, सौरभ कुमार, रजत कुमार राय, सुंदर कुमार सुंदरम सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

गाजे-बाजे के साथ विसर्जित की गई मां सरस्वती की प्रतिमा यह भी पढ़ें
इनसेट
कन्हैया कुमार के पोस्टर पर पोता कालिख
गोपालगंज : शहर के मिज स्टेडियम में कन्हैया कुमार के सभा को लेकर समर्थकों ने शहर के मुख्य चौक चौराहों पर उनका पोस्टर लगाया था। शुक्रवार की सुबह कन्हैया कुमार के सभा का विरोध करने वालों ने उनके पोस्टर पर कालिख पोत दिया। जिसकी जानकारी होने पर कन्हैया कुमार के समर्थकों के ने जिन पोस्टर पर कालिख पोती गई थी, उसे हटा लिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार