शिलान्यास के सात वर्ष बाद भी नहीं बना तिलाठी-मंझवा पुल

सहरसा। शहीद चौक तिलाठी से पूरब को जाने वाले पथ के मंझवा-तिलाठी के बीच में बह रहे धेमुरा नदी पर बन रहा पुल सात वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नहीं हो सका। पुल का शिलान्यास 11 फरवरी 2014 को सांसद दिनेश चंद्र यादव ने किया था। पुल का निर्माण नहीं होने से लोग नाव के सहारे गोपालपुर, बघवा, मंझवा, चपराम कोठी,सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल आते व जाते हैं। ग्रामीण लक्ष्मीकांत तांती, सेवानिवृत्त कर्मचारी नारायण तांती, पूर्व सरपंच रामदास, पूर्व समिति धीरेंद्र शर्मा, बसंत शर्मा आदि कहते हैं कि पुल से जुड़े अभियंता के द्वारा सही तरीके से प्राक्कलन नहीं बनाने के कारण ग्रामीणों की जमीन पुल के एप्रोच निर्माण में बाधक था। लेकिन ग्रामीण पुल बनाने को लेकर उत्साहित थे। जिसके कारण बिहार सरकार को जमीन भी रजिस्ट्री कर दिया गया। उसके बावजूद भी दोनों तरफ आज तक एप्रोच नहीं बन पाया। जबकि इस नदी घाट में कई बार नाव हादसे हो चुके हैं। ग्रामीण कार्य विभाग सिमरीबख्तियारपुर के कार्यपालक अभियंता सरवर अंजुम ने कहा कि संवेदक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। जबकि क्षेत्रीय लोग स्थानीय विधायक जफर आलम, क्षेत्रीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर से भी कई बार पुल पर आवागमन चालू कराने को लेकर गुहार लगा चुके हैं।

मजिस्ट्रेट चेकिग में बिना टिकट यात्रा कर रहे 17 पकड़ाए यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार