चैलेंजर ट्रॉफी पर आरके यूनिक इलेवन ने जमाया कब्जा

सहरसा। प्रखंड के सिटानाबाद के रहका मैदान पर आयोजित एनआइसीसी ट्वेटी-20 चैलेंजर ट्रॉफी का फाइनल मैच आरके यूनिक इलेवन और सिटानाबाद ए टीम के बीच खेला गया। आरके यूनिक इलेवन के कप्तान आसिफ खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में आर के यूनिक टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाज तनवीर आलम ने बेहतरीन पारी खेलते हुए केवल 38 गेंद मे 84 रन बनाये। जबकि इश्तियाक ने 46 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिटानाबाद ए टीम के कप्तान चांद खान के हरफनमौला प्रदर्शन के बाद भी निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर मात्र 144 रन ही बना सकी। सिटानाबाद ए टीम के बल्लेबाज मोनाजिर ने 28 गेंद मे 64 रन बनाये। आर के यूनिक इलेवन टीम ने सिटानाबाद ए टीम को 66 रन से पराजित कर चैलेंजर ट्रॉफी कप पर कब्जा जमा लिया। विजेता और उप विजेता टीम को समाजिक कार्यकर्ता साजिद ठिकेदार, आवास सहायक कौशल कुमार, पूर्व मुखिया मतीन खान ने संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता टीम को कप प्रदान किया। इसके अतिरिक्त दोनों टीम के खिलाड़ियों को अंगवस्त्र और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। मैच में मैन ऑफ द सीरिज का अवार्ड राकेश यादव को व मैन ऑफ द मैच और बेस्ट सिक्सर का अवार्ड आरके यूनिक इलेवन के इश्तियाक को दिया गया। उद्घोषक की भूमिका अब्दुरहीम और मिनहाज इमाम ने निभाई। निर्णायक नीलू भटनागर और एन्टोनी मार्शल थे। टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य यासिर अरफात, लक्की शेख, जफर आलम, मिस्टर, अबु अमीर, राशिद खान, नजरूल खान, हारूण खान, गुलजार, फरजान, लल्लू, राहत नदीम, आसिफ खान, सरताज खान, सोनू रजक, आकिब, मुकेश कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

मजिस्ट्रेट चेकिग में बिना टिकट यात्रा कर रहे 17 पकड़ाए यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार