इसुआपुर में चार बच्चे तालाब में डूबे, दो को सुरक्षित निकाला गया

इसुआपुर/मढौरा। इसुआपुर प्रखंड के पुरसौली गांव में मां सरस्वती की मूर्ति कद्य विसर्जन करने के दौरान चार गहरे पानी में बच्चे डूब गए । मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा दो बच्चों को पानी से निकाल लिया गया। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि अन्य दो बच्चों की खोज जारी है । ग्रामीणों द्वारा महाजाल लगाकर पोखर के चारों तरफ से खोज की जा रही है। इस घटना की सूचना पाकर इसुआपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास, बीडीओ चंदन कुमार ओझा, सीओ अजय कुमार ठाकुर आदि पहुंचे और राहत कार्य प्रयास में जुट गए ।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उमेश सिंह के बड़े पुत्र मिथिलेश कुमार उर्फ बबलू और गुप्तेश्वर सिंह के पुत्र अमितेश कुमार को पानी से निकाल कर इसुआपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वही उमेश सिह के द्वितीय पुत्र सोनू कुमार एवं मुन्ना राउत के पुत्र कुंदन कुमार की खोज की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुरसौली गांव के जोगी बाबा स्थान के समीप सरस्वती पूजा की गई थी और शनिवार को मूर्ति विसर्जन के जुलूस में बच्चे उत्साहित होकर शामिल थे । गांव भ्रमण के बाद मूर्ति को विसर्जन के लिए बगल में पोखरा के घाट ले जाया गया। मूर्ति विसर्जन के लिये पानी में जाने के लिए बच्चो ने छोटी सी नाव डेंगी नाव पर रख कर मूर्ति के साथ चार-पांच युवक बैठ गए । पोखर के बीच गहरे पानी मे चले गये। तभी मूर्ति को पानी में डालने के दौरान ही नाव पलट गई ,जिसके बाद सभी चारों युवक गहरे पानी में जा गिरे। साथ ही नौका भी डूब गई । उसके बाद गांव मे अफरा-तफरी मच गई ।
पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारकर लूटने के मामले में एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार