सेवानिवृत्त शिक्षक की समारोह पूर्वक हुई विदाई

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगरियां में इंद्रासन प्रोजेक्ट प्लस टू विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक हलधर तिवारी के सेवानिवृत्त के अवसर पर उन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवपूजन गोंड एवं संचालन दिनेश कुमार ने किया। इस मौके पर आमंत्रित अतिथि पंकज कुमार सिंह राज्य कार्यसमिति सदस्य माध्यमिक शिक्षक संघ बिहार, बद्री नारायण सिंह प्रमंडल अध्यक्ष पटना, रामाशीष सिंह जिला सचिव माध्यमिक शिक्षक संघ कैमूर, लालजी पांडेय भूमि दाता इंद्रासन प्रोजेक्ट प्लस टू विद्यालय जगरियां उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक हलदर तिवारी ने अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षकों के द्वारा दिए गए सम्मान व सहयोग को याद किया। विद्यालय के सभी शिक्षकों के द्वारा उपहार स्वरूप डायरी, कलम, छाता सहित अन्य वस्तुएं दी गई। मौके पर सेवानिवृत्त वरीय शिक्षक राजाराम मणि त्रिपाठी, शिवप्रसाद पूर्व प्रधानाध्यापक, लालजी सिंह वर्तमान शिक्षक एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक राकेश कुमार, रवीश पाठक, जितेंद्र कुमार, दिनेश कुमार एवं सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाध्यापक राजेश्वर त्रिपाठी सहित विद्यालय के सभी छात्राएं मौजूद रही।

दुर्गावती जलाशय की अधूरी शाखा नहरों के निर्माण का रास्ता साफ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार