रसोइया व रात्रि प्रहरी का अनशन समाप्त

अरवल : पिछले दिनों से लगातार आमरण अनशन पर बैठे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के रसोईया और रात्रि प्रहरी का आमरण अनशन समाप्त हो गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश सिन्हा तथा भाकपा माले के जिला सचिव महानंद के समझाने के बाद अनशन समाप्त हुआ। इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि राज्य स्तर पर मांग रखी गई है। इन लोगों का कहना है कि हम बहुत दिन से कम पैसे पर विद्यालय में सेवा दे रहे हैं। जब स्थाई बहाली की बारी आई तो हमें हटाने का प्रयास चल रहा है। इन लोगों की मांग थी कि बहाली में इनलोगों को प्राथमिकता दी जाए लेकिन जो बहाली हो रही है वह राज्य स्तर से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार हो रहा है। जिसके तहत इन लोगों ने भी आवेदन किया था लेकिन जांच में किसी को उम्र के कारण तो किसी का योग्यता प्रमाण पत्र के कारण आवेदन रद्द हो गया है। लोगों की मांग से राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा। आश्वासन के बाद अनशनकारियों ने फल का जूस पीकर आमरण अनशन समाप्त किया।

धोबी महासंघ के सम्मेलन को लेकर जनसंपर्क यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार